पूर्वी सिंहभूम जिले में चौपट हो गई है सरकारी शिक्षा व्यवस्था, ऐसा स्कूल जहां एक भी शिक्षक नहीं

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: सुनने में आश्चर्य होता है कि भला ऐसा स्कूल भी हो सकता है जहां पर एक भी शिक्षक नहीं है. बिना शिक्षक के ही स्कूल के बच्चे आखिर क्या करते होंगे. हम बात कर रहे हैं पोटका के डुकूरडीहा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की. यहां पर एक शिक्षक थीं जिसका ट्रांसफर कर दिया गया है. ट्रांसफर होने के बाद वह शिक्षक इस कारण से स्कूल से अबतक नहीं गई हैं कि जबतक कोई शिक्षक नहीं आता है तबतक वह कैसे जाएंगी. जिम्मेवारी देकर ही जाएंगे. अब सवाल यह उठता है कि क्या सरकार को इसकी जानकारी नहीं है. क्या शिक्षा मंत्री इन सभी समस्याओं से बेखबर हैं. इस बात को खुद इस गांव के लोग ही जानना चाहते हैं. जहां पर शिक्षकों नियुक्ति होनी चाहिए थी वहां पर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है. कुल मिलाकर सरकार स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसका खामियाजा बच्चों पर ही पड़ रहा है.

Advertisements
Advertisements
See also  कोवाली में तेज गति से वाहन चलाकर दो की जान लेने वाला गया जेल

Thanks for your Feedback!

You may have missed