बोड़ाम प्रखंड के भुला पंचायत मण्डप में, पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जयन्ती पर सद्वभावना दिवस मनाया गया

Advertisements

बोड़ाम: नेहरू युवा केन्द्र, जमशेदपुर की ओर से बोड़ाम प्रखंड के भुला पंचायत मण्डप में स्वामी विवेकानन्द युवा क्लाब, के द्वारा पुर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी जयन्ती पर सद्वभावना दिवस मनाया गया, पुर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी,  इस मौके पर युवक-युवतियों के बीच बाल-विवाह विषय पर निबंध, स्लोगेन लेखन और चित्राकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

Advertisements
Advertisements

निबंध लेखन मे प्रथम स्थान पर चन्द्रमा महतो, द्वितीय -छुटुलाल सोरेन, तृतीय -रिता महतो,

स्लोगेन लेखन मे प्रथम -धरित्री महतो, द्वितीय -माधवी सिंह, तृतीय -ऋतु गोरॉई,

चित्राकण मे प्रथम -फुलमनी सिंह, द्वितीय -सुषमिता सिंह, तृतीय -सुषमा सिंह प्राप्त किया.

सभी प्रतियोगिता में पुरस्कृत किया गया.

इस मौके पर उपस्थित बोड़ाम प्रखंड के जिला परिषद स्वपन कुमार महतो ने सभी को समाज मे जाति, धर्म, भाषा, लिंग भेदभाव किये बिना मिलकर रहने की अपिल की.

इस अवसर पर सभी को सदभावना शपथ दिलाई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक धरणी सिंह, गुलापी हेम्ब्रम,     बृन्दावन महतो, बिस्वानाथ महतो, गुरूपद मार्डी, खुदिराम, रमेश सिंह, कलोल कर्मकार, विष्णु कर्मकार आदि उपस्थित थे।

See also  आदित्यपुर : गाजे बाजे व रथ के साथ निकलेगी बाबा संत गाडगे की शोभा यात्रा, विधायक व पूर्व मंत्री होंगे शामिल

You may have missed