गोलमुरी पुलिस ने अवैध रूप से देशी और विदेशी शराब बेचने वाले को दबोचा…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- शहर की गोलमुरी पुलिस अवैध रूप से थाना क्षेत्र में देशी और विदेशी शराब बेचने के मामले में रविवार की आधी रात कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को भी धर-दबोचा है. गिरफ्तार आरोपी सूरज रविदास स्लैग रोड का रहने वाला है.

Advertisements

ये हुआ बरामद, गोलमुरी पुलिस की ओर से सूरज के घर से 49 पीस गॉड फादर केन बीयर और किंग फिशर बीयर बरामद किया गया. इसी तरह से पुसू राय के घर से 13 पीस गॉड फादर केन बीयर और 12 बोतल किंग फिशर बीयर बरामद किया गया. छापेमारी टीम में गोलमुरी थानेदार संजय कुमार मालवीय. एसआई अजीत प्रकाश, सुभाष रजक, एएसआई नंद कुंकल, आरक्षी 1977 अनिल खलखो, आरक्षी 1517 अखिलेश राय, आरक्षी 2718 विष्णु महतो और आरक्षी 1486 धर्मेंद्र पासवान शामिल थे.

See also  पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed