वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने का सुनहरा मौका, मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया त्रुटिरहित निर्वाचक सूची बनाने के लिए सभी पात्र नागरिकों का रजिस्ट्रेशन और मतदाता सूची का शुद्धिकरण जरूरी है। भारत निर्वाचन आयोग ने दिनांक एक जुलाई साल 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक सूची का दूसरा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया है। आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार पुनरीक्षण कार्यक्रम में दो चरण यथा Pre-revision Activities and Revision Activities हैं। Pre-revision गतिविधियों के लिए दिनांक 25 जून से 24 जुलाई तक की अवधि निर्धारित है। रिवीजन गतिविधियों के लिए दिनांक 25 जुलाई से दिनांक 20 अगस्त तक की अवधि निर्धारित है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दिनांक 25 जुलाई को एकीकृत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन एवं 20 अगस्त को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

27, 28 जुलाई और 3 व 4 अगस्त को चलेगा विशेष अभियान 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 1 जुलाई 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए 18 वर्ष पूरे करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने का काम किया जाना है। साथ ही शिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं का सत्यापन करते हुए मतदाता सूची से उनके नाम हटाना है। मतदाता सूची प्रारुप का प्रकाशन 25 जुलाई, दावा और आपत्ति दाखिल करने की तिथि 25 जुलाई से 09 अगस्त तथा दावों और आपत्तियों का निपटारा 19 अगस्त को किया जाएगा। साथ ही सूची का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को किया जाएगा। विशेष कैंपेन दिनांक 27, 28 जुलाई, 3 अगस्त और 4 अगस्त को आयोजित होगी।

See also  जानें कौन कौन है लोकसभा के स्पीकर के रेस में...

थर्ड जेंडर व दिव्यांग का कराना है शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विशेषकर Third Gender, Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs), Sex Workers, 85+ आयु वर्ग, दिव्यांगजन, आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों का निर्वाचक सूची में शत-प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निम्नवत् समावेशी सप्ताह (Inclusive Week) का आयोजन किया जाएगा- इस मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एडीएम (एसओआर) महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी अजय साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, एसडीएम धालभूम पारूल सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव‌ आदि मौजूद रहे ।

1. 29 जुलाई (सोमवार) को Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs) एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंधन की कार्रवाई की जाएगी।

2. 30 जुलाई को (मंगलवार) को जिलान्तर्गत रैन बसेरों/आश्रय गृहों में आवासित पात्र नागरिकों का निबंधन हेतु अभियान चलाया जायेगा।

3. 31 जुलाई (बुधवार) को पात्र दिव्यांगजनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में Marking हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस कार्य में सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण कार्यालय तथा क्षेत्र में कार्यरत CSOs, NGOs (Non Political) का सहयोग प्राप्त किया जायेगा।

4. एक अगस्त (गुरुवार) को 85+ आयु वर्ग के निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा। विशेष अभियान के तहत House to House Visit कर निर्वाचक सूची में पूर्व से पंजीकृत उक्त श्रेणी के मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराते हुए छूटे हुए पात्र नागरिकों का निबंधन किया जायेगा।

5. दिनांक 2 अगस्त (शुक्रवार) को सभी पात्र Third Gender/Sex Worker का निबंधन हेतु अभियान चलाया जायेगा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed