दावथ प्रखंड के विभिन्न गांवों मे हुआ गोबर्धन पूजा,जगोधरा में मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठान व भंडारा
दावथ /रोहतास (चारो धाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड के विभिन्न गांवों में बुधवार को पशुपालकों ने गाय,गोबर्धन व श्री कृष्ण की पूजा हर्षोल्लास के साथ किया।वहीं जगोधरा गांव में योगीराज भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठान कराया गया।इसके पहले सात दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ का समापन कथा वाचक श्री विनोद व्यास जी ने किया।जबकि चौबीस घंटे के अखंड हरिकिर्तन का भी समापन भी किया गया। इस अवसर पर गाय,गोबर्धन व श्री कृष्ण के पूजा के साथ भव्य भंडारा का भी आयोजन हुआ।जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।वहीं बभनौल में पूजा के दौरान कूश्ति का भी आयोजन किया गया।प्रखंड के धवई,परमेश्वरपुर,दोलैचा,देवगना,भुंडाडीह,चक चातर,बोध चातर,नकटौली,गीधा,पटखौली,बिठवां,परमडीह राघो डीहरा आदि गांवों में भी गाय, गोबर्धन व श्री कृष्ण की पूजा धुम धाम से की गयी।इसके पहले पशुपालक युवाओं ने गदका,बनैठी,कूश्ती आदि परम्परागत खेलों का भी प्रदर्शन किया।वहीं रात में कई गांवों में नाटक,बिरहा और दो गोला भोजपुरी गायन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।