बारिश की वजह से मिट्टी की दीवार गिरने से युवती घायल

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- लगातार हुई बारिश से मिट्टी की दीवाल गीले पड़ गए हैं। ऐसी स्थिति के वजह से परसथूआ ओपी अंतर्गत कर्मछाता गांव में मिट्टी की दीवाल गिर जाने से एक युवती दबकर घायल बुरी तरह घायल हो गई। गांव से मिली जानकारी के अनुसार बद्री शाह की 20 वर्षीय पुत्री गुड़िया कुमारी अपने घर से निकल कर किसी कार्य हेतु अपने बगल के डीह मे जा रही थी। तभी रास्ते में पुराने खड़ी मिट्टी के दीवार बारिश के चलते गीले हो जाने के कारण युवती पर जा गिरी जिसके कारण वह दब गई। युति दबने के बाद जोर से चिल्लाने लगी तभी घटनास्थल के आस पास मौजूद लोगों ने युवती को चिल्लाते देख किसी तरह युवती को मलबे से बाहर निकाला और स्थिति को देख विलंब न करते हुए इलाज हेतु नजदीकी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने इलाज कर स्थिति खतरे से बाहर बताते हुए घायल युवती को घर वापस भेज दिया।

Advertisements

You may have missed