लू लगने से बच्ची की मौत, बच्चा गंभीर

0
Advertisements

घाटशिला :घाटशिला क्षेत्र के गुड़ाझोर गांव में 8 वर्षीय बच्ची की मौत शनिवार को लू लगने से हो गई ,जबकि बच्ची का भाई गंभीर अवस्था में घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत है । जानकारी के अनुसार गुड़ाझोर निवासी मलिन्दर सिंह का पुत्र सुमन सिंह 10 वर्ष एवं पुत्री रेणुका सिंह 8 वर्ष पिछले दो-तीन दिनों से बुखार से ग्रस्त थी। मलिंद सिंह की पत्नी गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से दवा लेकर दोनों बच्चे बच्ची को दे रही थी ,लेकिन बुखार बढ़ते ही जा रहा था । इस दौरान तबीयत अधिक बिगड़ने पर शनिवार को टेंपो के माध्यम से इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल दोनों को लेकर आ रही थी ,इसी दौरान रास्ते में ही बच्ची रेणुका की मौत हो गई। जबकि बच्चा को अस्पताल लाया गया, जहां वह गंभीर अवस्था में है और उसका इलाज किया जा रहा है । घाटशिला अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक के अनुसार बच्ची जब तक अस्पताल पहुंची उसकी मौत हो चुका था । शरीर के तापमान अधिक होने के कारण संभावना जताई जा रही है कि इसकी मौत लू से ही हुई है। बता दे की घाटशिला में पिछले 48 घंटे के अंदर लू से एक बच्चा समेत दो व्यक्ति की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को दाहीगोड़ा निवासी डीवर पूर्ति की मौत लू लगने से हो गई थी वहीं शनिवार को बच्ची रेणुका सिंह की मौत हुई है।

Advertisements
See also  मनोविज्ञान में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए विशेष टिप्स: टीचर और काउंसलर प्रिया सिंह का मार्गदर्शन

Thanks for your Feedback!

You may have missed