टिस्को जनरल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की आम सभा हुई संपन्न , सदस्यों के लिए ऋण की राशि 8.50 लाख एवं लाभांश 16 परसेंट तक देने का प्रस्ताव हुआ पारित 

0
Advertisements

jamshedpur : दी टिस्को जनरल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की 89वीं वार्षिक आमसभा 01 सितंबर 2023 को स्टीलेनियम हाल (टाटा स्टील परिसर) में चेयरमैन  सुब्रतो सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें लगभग 562 से ज्यादा सदस्य उपस्थित हुए . सोसाइटी के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार माथन ने सदस्यों को दिए जाने वाले अधिकतम ऋण राशि को यथावत 8.50 लाख तक रखने की घोषणा की .

Advertisements
Advertisements

कुमारी मधु शर्मा द्वारा सभा में सोसायटी के सदस्यों को 16 % लाभांश देने की घोषणा की गई तथा प्रबंधन समिति ने 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए वर्ष में 50 सदस्यों को जिनका अनिवार्य जमा अधिकतम था उन्हें सेलो कंपनी का 02 ग्लास का कॉपर बॉटल गिफ्ट कूपन उपहार स्वरूप भेंट करने का प्रस्ताव पारित किया गया .

प्रबंधन द्वारा दिए गए सभी प्रस्ताव को आमसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया . लाभांश के साथ Rs. 150/- का मिठाई कूपन 06 सितंबर 2023 से सोसाइटी कार्यालय द्वारा दिया जाएगा और सभी सदस्यों को बोरोसिल कंपनी का 6 पीस वाला डिनर सेट कूपन उपहार स्वरूप सोसाइटी कार्यालय से वितरित करने की घोषणा अनंत कुमार ठाकुर द्वारा की गई .

सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नीतू सिंह द्वारा दिया गया वर्तमान प्रबंध कारिणी समिति की ओर से अमरजीत सिंह,  विनोद कुमार ठाकुर ,  शशि भूषण पिंगुआ,  अनंत कुमार ठाकुर, फाल्गुनी चटर्जी,  कुमारी मधु शर्मा, नीतू सिंह, श्रीमती शोभा रानी हांसदा तथा सोसाइटी के सेक्रेटरी कमलेश यादव,सुभाजित गुहा ,अरविंद सिंह,मधु सिंह अन्य उपस्थित थे .

See also  आदित्यपुर : अब हर तीन महीने में होगी "DISHA" की बैठक,ताकि विकास योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की जा सके- संजय सेठ

Thanks for your Feedback!

You may have missed