10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर /झारखण्ड: मायानगरी मुंबई के बाद अब लौहनगरी टाटा नगर जमशेदपुर में भी लोग अभिनय के प्रति आकर्षित हो रहे है परंतु उन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग नहीं मिल पाता है जिसे वो चाह कर भी एक्टिंग क्षेत्र में कुछ कर नहीं पाते और इस विद्या को छोड़कर दूसरी और रुख कर लेते हैं। इन्ही सब को देखते हुए गीता थिएटर जमशेदपुर के अभिनय के प्रति रुचि रखने व्यक्तियों के लिए शुरू करने जा रही है एक्टिंग क्लासेस, जिसमें किसी प्रकार का नामकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर में यह भी देखा जाता है कि कई संस्थाएं एक्टिंग सीखाने के नाम पर लोगों से प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से शुल्क लेती है परन्तु उन्हें अभिनय के लिए कोई मंच या मार्ग प्रदान नहीं करती। ऐसी संस्थाओ ने कला को व्यापार बना लिया है इन सब को जवाब देने तथा शहर में कलात्मक माहौल निर्माण करने के उद्देश्य से गीता थिएटर का गठन किया गया था जिसके बाद अब 10 अगस्त से निशुल्क एक्टिंग क्लास शुरू किया जा रहा है इस क्लास में युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी साथ ही साथ ऐसे लोग जो अभिनय के प्रति रुचि रखते हुए कुछ करना चाहते हैं उन्हें अभिनय विद्या से जोड़कर नाटक के माध्यम से रोजगार देने की कोशिश कि जाऐगी एवं समय – समय पर राष्ट्रीयस्तरों पर आयोजित होने वाले नाट्य महोत्सव तथा गीता थिएटर के आगामी लघु फिल्मों में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी दिया जाएगा।

इस एक्टिंग क्लासेस में गीता थिएटर के गीता कुमारी वं प्रेम दीक्षित के आलावा जमशेदपुर कोलकाता तथा मायानगरी मुंबई से भी अभिनय के विशेषज्ञ समय- समय पर सम्मिलित हो प्रशिक्षित करेंगे।

See also  पीएम मोदी ने रांची से किया वंदे भारत एक्सप्रेस का ऑनलाइन उद्घाटन

इस एक्टिंग क्लासेस से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए गीता थिएटर द्वारा जारी नंबर 7209441698 पर संपर्क कर सकते हैं।

आपको बता दें कि गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस सप्ताह में 03 दिन (बुधवार, शानिवार वं रविवार) को शाम को होगा।

इस एक्टिंग क्लासेस में जुड़ने के लिए आपको 10 अगस्त तक आवेदन करना होगा आवेदन करने के लिए किसी भी आयु के 10वीं पास योग्यता वाले हो सकते हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed