गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय आदित्यपुर का दबदबा बरकरार, सरायकेला खरसावां जिला के प्रथम 10 टॉपर में गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय आदित्यपुर का 4 टॉपर शामिल

0
Advertisements

जिला टॉपर में विशाल कुमार झा 479 अंक द्वितीय टॉपर   ‌

Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-विनीता महतो 477 अंक चतुर्थ टॉपर। खुशबू कुमारी 470 अंक अष्टम टॉपर। एवं रितु कुमारी 468 दसवां टॉपर बना । ज्ञात हो कि गायत्री शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय आदित्यपुर के कुल126 बच्चों ने मैट्रिक जैक 2022 की वार्षिक परीक्षा में भाग लिया जिसमें 122 बच्चों ने प्रथम श्रेणी 2 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्णता हासिल की तथा तथा शेष 2 बच्चों का रिजल्ट इनकंप्लीट है अर्थात विद्यालय का रिजल्ट इस वर्ष भी शतप्रतिशत रहा l विशाल कुमार झा ने 479 अंक (95.8%) , विनीता महतो ने 477 अंक (95.4%) ,खुशबू कुमारी ने 470 अंक ( 94%) ,रितु कुमारी ने 468 अंक 93.6% एवं रोहित मिश्रा ने 465 अंक( 93%) प्राप्त कर क्रमशः विद्यालय का प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थी एवं पंचम टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त कियाl विशाल कुमार झा प्रथम टॉपर ने बताया कि मैं आईएएस बनना चाहता है तथा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को देता हूंl विद्यालय के द्वितीय टॉपर विनीता महतो ने बताया बताया कि मैं मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहती हूं और इस सफलता का श्रेय विद्यालय के कर्मठ शिक्षक सुनील कांत मिश्रा को देती हूंl विद्यालय के तृतीय टॉपर खुशबू कुमारी ने बताया कि आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हूं l इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता पिता और शिक्षक शिक्षिकाओं को देती हूं l विद्यालय के चतुर्थ टॉपर रितु कुमारी ने बताया कि मैंआईएएस बनना चाहती हूl मैं इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को देती हूंl विद्यालय का पंचम टॉपर रोहित मिश्रा ने बताया कि मैं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बनना चाहता हूं इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षक शिक्षिकाओं को देते हैंl विद्यालय के बच्चों के इस सफलता के लिए विद्यालय के सचिव इंजीनियर सत्यप्रकाश सुधांशु जी का मतवपूर्ण योगदान रहा है उन्होंने हमेशा शिक्षकों को एवं बच्चों को प्रोत्साहित एवं हर सुविधा को प्रदान संबल प्रदान किए हैंlइस सफलता के लिए विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद यादव ने विद्यालय के सभी सफलता प्राप्त परीक्षार्थियों ,कर्मठ शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के सचिव को बहुत-बहुत बधाई दिए l

Thanks for your Feedback!

You may have missed