Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा गायत्री जयंती के तैयारी चल रहा है । गायत्री जयंती के दिन गंगा दशहरा भी है । आज के दिन माता गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था । और 1990 को इसी गायत्री जयंती के दिन गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी अपने स्थूल शरीर को छोड़ कर पंचतत्व में विलीन हुए थे । इसको लेकर टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंड़ल के कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी चल रहा है । इस बार गायत्री जयन्ती का आयोजन गायत्री मंदिर ,मून सिटी, मानगो मैं करने जा रहे हैं । 9 जून को सुबह 6 बजे से संध्या 6 बजे तक अखंड जाप सम्पन्न होगा । 10 जून को सुबह 7बजे से 5 कुंडीय यज्ञ शाला में यज्ञ एबम बिभिन्न संस्कार सम्पन्न होंगे । 10 बजे शांतिकुंज का लाइव संदेश प्रोजेक्टर से दिखाया जायेग । साथ ही पुष्पांजलि के साथ संकल्प कराया जाएगा । उसके उपरांत प्रसाद वितरण होगा । इस तरह का आयोजन गायत्री मंदिर गोलपहाड़ी के साथ साथ गायत्री परिवार झारखंड के सभी केंद्रों पर सम्पन्न होंगे । गायत्री जयंती की सफलता को ले कर एक बैठक गायत्री ज्ञान मंदिर, भालूबासा में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के संयोजक संतोष कुमार राय के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । जिसमें नवयुगदल के अगले 49वां रक्तदान शिविर 26 जून को जमशेदपुर ब्लड बैंक में लगाने की तैयारी पर भी चर्चा हुआ ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed