कोरोना से मुक्ति हेतु गायत्री परिवार ने किया गृहे गृहे गायत्री यज्ञ

Advertisements

टाटानगर (संवाददाता ):-कोरोना से मुक्ति हेतु गायत्री परिवार ने किया गृहे गृहे गायत्री यज्ञ जमशेदपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आवाहन पर बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एक साथ एक समय आज सुबह 8 बजे से 11 बजे के बीच विश्वव्यापी संकट कोरोना से मुक्ति हेतु महान आध्यात्मिक प्रयोग के साथ गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष में 25 लाख से ज्यादा घरों में गायत्री यज्ञ संपन्न हुआ। वहीं झारखंड प्रदेश के सभी 24 जिल्लों में 33000 से ज्यादा घरों में यज्ञ किया गया। इस यज्ञ में अखिल विश्व गायत्री परिवार के अलावा विभिन्न धर्म और संप्रदाय के लोगों ने भी अपने अपने स्तर से इस कोरोना रूपी दानव को विश्व से भगाने के लिए प्रार्थना किया । इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पिछले 1 महीने से नवयुग दल के आर० पी० शर्मा ,शंभू नाथ दुबे ,संजीव सिन्हा ,अमरजीत कुमार, सरोज कुमार ,प्रशांत कालिंदी ,के साथ-साथ प्रज्ञा महिला मंडल के बहन जसवीर कौर ,रेखा शर्मा ,मंजू मोदी, शशी प्रभा वर्मा ,अंजु ठाकुर ,मंजू सिंह, अंजू शर्मा ,नीलम देवी लगे हुए थे।

Advertisements
Advertisements
See also  जुगसलाई में जिसे घर में दिया पनाह उसी ने कर ली लाखों की चोरी

You may have missed