6 दिन पहले अपराधियों द्वारा किए गए पिटाई से करनपुर के गौरव चतुर्वेदी की मौत 

0
Advertisements

UP: अहिरौला आजमगढ़ के करनपुर गांव में लगभग 6 दिन पहले गौरव चतुर्वेदी पुत्र इंद्र देव चतुर्वेदी उम्र 18 वर्ष गांव से कुछ दूर ही गए थे कि कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने धोखे से इनकी पिटाई जबरदस्त कर दी बताया जाता है कि जान से मारने की पूरी प्लान बन गई थी अपराधी इन्हें मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर चले गए पर वहां पर कुछ चश्मदीद लोग अपराधियों को खदेड़ने में पूरा सहयोग किए कि अपराधी को पकड़ा जा सके और यह जाना जा सके की गौरव की पिटाई करने वाला कौन है पर अपराधी हाथ नहीं लगा गौरव को वहां के लोग 112 नंबर गाड़ी को बुलाकर उन्हें अहिरौला चिकित्सालय में भर्ती कर दिये ।गांव के सहयोग से इलाज की पूरी व्यवस्था कर ली गई। पर डॉक्टर ने उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया और आज आजमगढ़ के ग्लोबल हॉस्पिटल में लगभग 7:00 बजे के आसपास उनकी सांस रुक गई इस घटना से क्षेत्र में मातम छा गया कि 18 वर्ष के गौरव के साथ इस प्रकार की जो घटना घटी इससे अपराधियों को क्या मिला गौरव के पास दो बड़ी बहन, तथा दो भाई हैं और ये छोटे हैं। इस घटना का अभी तक किसी कारण की जानकारी नहीं हो पाई इनके साथ किसने और क्यों किया।

Advertisements

 

 

See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

Thanks for your Feedback!

You may have missed