गम्हरिया रांगामाटिया लिटिल गार्डेन का स्कूल वैन पलटा, 15 बच्चे घायल

Advertisements

Advertisements

गम्हरिया। गम्हरिया के रांगामाटिया में मंगलवार की सुबह एक लिटिल गार्डेन स्कूल का वैन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से वैन पर सवार कुल 15 स्कूली बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद सभी बच्चों को ईलाज के लिए आदित्यपुर में भर्ती कराया गया है.
Advertisements

बताया जा रहा है कि स्कूली वैन पर कुल 35 बच्चे सवार थे. रास्ते में घमावदार होने के कारण चालक ने वैन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा था. इस कारण से स्कूली वैन 10 फीट नीचे गड्ढ़े में जा गिरी. बताया जा रहा है कि घायल बच्चों को हल्की चोटें आई है. वैसे सूचना के बाद बच्चों के अभिभावक बड़ी संख्या में अस्पतालों में पहुंच गए थे और घटना की जानकारी ली.
