गम्हरिया थाना प्रभारी को राश नहीं आते पत्रकार , कैमेरा छीनने के साथ किए धक्का मुक्की , पत्रकारों का धरना जारी

Advertisements

सरायकेला :- लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ माने जाने पत्रकार अब गमहरिया थाना प्रभारी को पसंद नहीं आ रहे है और इसी का नतीजा है कि थाना प्रभारी पत्रकारों के साथ बदतमीजी करते हुए उनके कैमेरे भी छीनने लगते है । बता दें कि घटना मंगलवार की है जब मंगलवार की दोपहर सरायकेला थाना क्षेत्र में हुए हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों द्वारा सड़क जाम किया जा रहा था । जाम हटाने के लिए पुलिस द्वारा निहत्थे महिलाओ पर बर्बरता के साथ दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया । और इस दौरान कवरेज कर रहे मीडियकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए उनके कैमेरे भी छीने गए। गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी द्वारा ऐसा जन बुझ कर किया गया । जिसके बाद जिले के पत्रकार आक्रोशित हो गए है । मामले को लेकर द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसवाँ के अध्यक्ष मनमोहन सिंह समेत जिले के पत्रकार धरने पर बैठ गए है । प्रेस क्लब का मांग है कि जब तक थन प्रभारी को हटाया नहीं जाता तब तक धरण जारी रहेगा ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

You may have missed