गम्हरिया थाना प्रभारी को राश नहीं आते पत्रकार , कैमेरा छीनने के साथ किए धक्का मुक्की , पत्रकारों का धरना जारी

Advertisements
Advertisements

सरायकेला :- लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ माने जाने पत्रकार अब गमहरिया थाना प्रभारी को पसंद नहीं आ रहे है और इसी का नतीजा है कि थाना प्रभारी पत्रकारों के साथ बदतमीजी करते हुए उनके कैमेरे भी छीनने लगते है । बता दें कि घटना मंगलवार की है जब मंगलवार की दोपहर सरायकेला थाना क्षेत्र में हुए हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों द्वारा सड़क जाम किया जा रहा था । जाम हटाने के लिए पुलिस द्वारा निहत्थे महिलाओ पर बर्बरता के साथ दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया । और इस दौरान कवरेज कर रहे मीडियकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए उनके कैमेरे भी छीने गए। गम्हरिया थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी द्वारा ऐसा जन बुझ कर किया गया । जिसके बाद जिले के पत्रकार आक्रोशित हो गए है । मामले को लेकर द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसवाँ के अध्यक्ष मनमोहन सिंह समेत जिले के पत्रकार धरने पर बैठ गए है । प्रेस क्लब का मांग है कि जब तक थन प्रभारी को हटाया नहीं जाता तब तक धरण जारी रहेगा ।

Advertisements
Advertisements
See also  उपायुक्त ने निजी विद्यालयों को अगले तीन दिन के अंदर शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, नामांकन में देरी पर होगी कार्रवाई

You may have missed