GAMHARIA: गम्हरिया जगन्नाथपुर की पंचायत मुखिया सिमरन सामड का निधन, टाटा मुख्य अस्पताल में चल रही थी इलाज, क्षेत्र में शोक की लहर..

Advertisements

Advertisements

गम्हरिया: सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया सिमरन सामड का शनिवार शाम टीएमएच अस्पताल में इलाज के क्रम में निधन हो गया.
Advertisements

बता दे मुखिया सिमरन सामड बीते 8 जनवरी से टीएमएच अस्पताल में इलाजरत थी .बताया जाता है कि लीवर बीमारी से ग्रसित होने के कारण शनिवार शाम उन्होंने दम तोड़ दिया .इस घटना से पूरे जगन्नाथपुर पंचायत में शोक की लहर है .
इधर मुखिया सिमरन सामाड के पति चंद्रमोहन सामड उनका शव लेकर जगन्नाथपुर स्थित आवास पर पहुंचे हैं जहां क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ी है वही इस घटना से सभी शोकाकुल हैं.