गम्हरिया: झारखंड फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने किया धरना प्रदर्शन! कहा सात फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक रहेगी बंद…

0
Advertisements

गम्हरिया: लंबित मांगों को लेकर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा झारखंड फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर आंदोलन कर रहे. इसके प्रथम चरण में राज्य के सभी जविप्र के दुकानदार आगामी सात फरवरी से तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं. इस कारण जनवितरण प्रणाली की सभी दुकाने आज से नौ फरवरी तक बंद रहेगा.

Advertisements

video

गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव सह कोल्हान प्रमंडल संयोजक फुलकांत झा ने बताया कि इस दौरान देश के कुल 5 लाख 34 हजार जनवि प्रणाली दुकानदार और महिला स्वयं सहायता समूह ग्रुप के सदस्य इस देशव्यापी हड़ताल में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत संचालित करने वाले करीब 5 लाख दुकानदार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. उनके योगदान व महत्व को सभी ने कोरोना काल में समझा.

बाईट-

फुलकांत झा (एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव सह कोल्हान प्रमंडल संयोजक )

उन्होंने बताया कि हमारी मांग राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक वर्ष 2016 से लंबित है जिस पर सरकार अनदेखी कर रही है. इस बावत कई बार सरकार से गुहार लगाई गई. किन्तु सरकार द्वारा उसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया तत्पश्चात विवश होकर राज्य के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो रहे हैं. बताया कि आगामी 15 दिनों में राज्य स्तरीय समिति एसोसिएशन से वार्ता नहीं करती है तो सभी डीलरों द्वारा विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान देव प्रकाश देवता शीतल प्रसाद साहू, राधेश्याम सोनार, बिनोद राम, जितेन्द्र दास, बगुन बेसरा, धनंजय दास, श्रवण राम आदि मौजूद रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed