झारखंड में पूर्ण लॉकडाउन 22 से 29 अप्रैल तक, जाने क्या रहेगा बंद और किन पर मिलेगी छूट

Advertisements

रांची: झारखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा. 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. 22 अप्रैल  सुबह  6:00 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा की,   मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य के सभी लोगो के द्वारा इसका अनुपालन किया जायेगा. रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो, कोडरमा, सरायकेला, हजारीबाग समेत वैसे जिले जहां संक्रमण सबसे ज्यादा तेजी से फ़ैल है, वहां पहले से लॉकडाउन लगाने की बात उठ रही थी.

Advertisements
Advertisements

ये लॉकडाउन 8 दिन तक का होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मुख्य सचिव के साथ बैठक हुई. इस बैठक में सभी विभागों के सचिव भी मौजूद रहे. सूबे में आज लॉकडाउन लगाने को लेकर मंथन किया गया. अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए सरकार के पास लॉकडाउन लगाने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं दिख रहा था.

बता दें की लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाओं पर छूट रहेगी, वहीं दुकानों को बंद रखने से लेकर लोगों की आवाजाही पर रोक लग सकती है. पिछले दिनों सर्वदलीय बैठक के अलावा सरकार के घटक दलों की ओर से लॉकडाउन की मांग उठ रही है.

जाने क्या क्या बंद रहेगा और किनको मिलेगी छुट

  • आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने पूर्णत बंद रहेंगी।
  • भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहेंगे।
  • कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी।
  • धार्मिक स्थल खुले रहेंगे परन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।
  • कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा।
  • 5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा।
See also  सोनुवा के कोकोवा गांव में लगा ट्रांसफारमर, खिल गए लोगों के चेहरे

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से हीं रोका जा सकेगा. अतः आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें.

 

You may have missed