शहीद मंगल पांडेय की पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में फल वितरण, युवाओं ने दी श्रद्धांजलि…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक डेस्क/जमशेदपुर: स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम शहीद मंगल पांडेय की पुण्यतिथि पर ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के सदस्यों ने समाजसेवा का उदाहरण पेश किया। संगठन के नेतृत्वकर्ता अप्पू तिवारी के मार्गदर्शन में साकची स्थित आशीर्वाद वृद्ध आश्रम में फल वितरण किया गया।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई। इस अवसर पर अप्पू तिवारी ने कहा कि मंगल पांडेय केवल एक नाम नहीं, बल्कि देशभक्ति और साहस का प्रतीक हैं। वे युवाओं के आदर्श हैं और हम उनके पदचिह्नों पर चलने का प्रयास करते हैं।

वहीं, डीडी त्रिपाठी ने कहा कि देश आज भी अपने शहीदों को वह सम्मान नहीं दे पाया है, जिसके वे हकदार थे। उन्होंने सभी युवाओं से देश के लिए सकारात्मक योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम में संगठन के कई सदस्य उपस्थित रहे और वृद्धजनों के साथ समय बिताकर उन्हें सम्मान और अपनापन का एहसास कराया।

See also  झारखंड में 1373 माध्यमिक शिक्षकों की होगी भर्ती, हेमंत सोरेन कैबिनेट ने 14 प्रस्तावों को दी मंजूरी

Thanks for your Feedback!

You may have missed