स्वतंत्रता सेनानी स्व. चितरंजन मुखर्जी एवं वीर शहीदों के स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचे डॉ संजय गिरी, आर्मी रेजीमेंट सोनारी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मोहित सहाय , इ.सी.एच.एस. क्लीनीक के आफिसर इन्चार्ज ब्रिगेडियर पी. के. झा, बढ़ाया लोगो का उत्साह

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा समाजसेवी व स्वतंत्रता सेनानी स्व. चितरंजन मुखर्जी एवं वीर शहीदों के स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कुल 131 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। शिविर का उद्घाटन 100 फील्ड रेजीमेंट सोनारी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मोहित सहाय ने दीप प्रज्जवलित कर किया, उनके साथ इ.सी.एच.एस. क्लीनीक के आफिसर इन्चार्ज ब्रिगेडियर पी. के. झा, शिविर संयोजक तथा चितरंजन मुखर्जी के पुत्र श्री सुदिप्तो मुखर्जी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह, समाजसेवी श्री भी. नटराजन, सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉ. संजय गिरी, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह शामिल थें। इस अवसर पर कर्नल मोहित सहाय ने कहा कि रक्तदाताओं और आयोजनकर्ताओं का जज्बा यहां देखते बनता है, उन्होने कहा कि आज की परिस्थिति में जो भी रक्तदान कर रहे हैं वे सच्चे मायने में सेवा कार्य कर रहे हैं और लोगों के जीवन को बचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी ओर यहां की अन्य संस्थाएं बेहतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने कहा कि रक्तदान महादान है, और अभी कोरोनाकाल में लोगों को इस मामले में मदद करनी चाहिए ताकि किसी को भी रक्त या प्लाज्मा की कमी ना हो। हर इंसान को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप 1 बार रक्तदान कर के तीन लोगों का जान बचा सकते है, इसलिए रक्तदान अवश्य करें। जिला परिषद के उपाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह ने कहा कि रेड क्रॉस ने आज जागरुकता को इस कदर तक फैलाया है कि आज शहरी क्षेत्र में रक्तदान के प्रति समर्पण का भाव है, ग्रामीण क्षेत्रों में यह जागरुकता कम है, जिसे लेकर कार्य किया जाना है। उन्होने रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के प्रति आभार जताते हुए कहा कि आज इस जागरुकता के पीछे बीते 20-25 सालों की उनकी मेहनत है। कार्यक्रम में अपना सम्बोधन रखते हुए शिविर संयोजक श्री सुदिप्तो मुखर्जी ने कहा कि मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि आज मेरे पिता को नमन किया जा रहा है और उनकी स्मृति में यह रक्तदान शिविर प्रत्येक वर्ष की तरह आयोजित हो रहा है, उन्होने कहा कि देश के प्रति अपने कर्तब्य निर्वहन के साथ उन्होने सामाजिक कार्यों में एक मुकाम बनाया, वे एक नियमित रक्तदाता भी थे, उस समय जब रक्तदान के नाम से लोग डरते थे। उन्होने रेड क्रॉस एवं सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान एवं अन्य सामाजिक कार्यों से रेड क्रॉस इस शहर का लाईफ लाईन बन गया है। शिविर का संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के लिए उपयुक्त प्लाज्मा दान के क्षेत्र में यह शहर झारखंड में सबसे अव्वल है, उन्होने रेड क्रॉस के प्लाज्मा डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह का सम्मान पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुशील कुमार सिंह से कराया। इस अवसर पर समाज विज्ञानी व विचारक श्री रबीन्द्रनाथ चौबे का सम्मान रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार ने पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की सहभागिता में आयोजित हुए इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूर्वी सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के साथ, डॉ. कमल शुक्ला, राजीव रंजन, ब्रिज किशोर सिंह, दिनेश सिंह, राजदेव सिंह, रमेश सिंह, सतनाम सिंह, अशोक श्रीवास्तव, हंसराज सिंह, बलराम पसारी, जावेद हुसैन, मनोज ठाकुर, मिथिलेश कुमार, अशोक शर्मा के साथ कई पूर्व सैनिक कार्यक्रम की सफलता के लिए जुटे थे। कार्यक्रम के दौरान लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर नार्थ के सदस्य मुख्य रूप से नलिनी मुखर्जी, राजीव रंजन, इनकुटी मिनाक्षी, श्रीनिवास राव, रवि सरावगी, अध्यक्ष अन्वेषा सुश्री अल्पना भट्टाचार्य, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस के पेट्रन दीपक भालोटिया, दीपक मित्रा, डॉ. टी.बी. दत्ता, डी के घोष, शान्ता अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थें। जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। इस शिविर के समापन के साथ ही रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने 8 मई विश्व रेड क्रॉस दिवस के लिए आवश्यक तैयारियों की घोषणा की।

Advertisements
Advertisements

You may have missed