भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की और से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Advertisements

बहरागोड़ा :- बरसोल छेत्र के पारुलिया गाँव अंतर्गत पारुलिया हाई स्कूल परिसर में रविवार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की और से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ । विभिन्न अनुभवी 12 चिकित्सकों के द्वारा 950 रोगियों का स्वास्थ्य जांच हुआ तथा उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गई । जमशेदपुर तथा अन्य स्थानों के प्रमुख अस्पतालों के हृदय, फेफड़ा, स्त्री, नेत्र रोग, शल्य चिकित्सा, सामान्य मेडिसिन, दंत रोग, तथा विभिन्न डाक्टरों के द्वारा चिकित्सा सेवा प्रदान किया गया । शिविर में ईसीजी, एक्स- रे, रक्त परीक्षण तथा रक्तचाप जांच, निःशुल्क किया गया । एक्स-रे को निशुल्क कराने को लेकर कूपन दी गई। इस कूपन को बहरागोड़ा स्थित पीके घोष मेमोरियल रिसर्च सेंटर में दिखाने से निशुल्क रूप से एक्स-रे किया जाएगा।

Advertisements

पारुलिया उच्च विद्यालय प्रांगण में सभी चिकित्सकों तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय भूपति भूषण पाल के मूर्ति पर व डॉ दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ हुआ।

शिविर को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 5 शिविर का आयोजन कर दिया गया आगे इस प्रकार के 5 और शिविरों का आयोजन किया जाएगा। नेत्र चिकित्सकों ने 77 मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने को लेकर रोगियों को चिन्हित किया है । रविवार जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्र चिकित्सालय में आयुष्मान योजना के तहत उनका निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा ।

उक्त शिविर में चिकित्सकों में से डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव,राम कुमार, पी मुखर्जी,किरण सिंह,सौबिक सेन, एन आर सिंह, सुमन साहू, प्रकाश कुमार राय,शांतनु महापात्रा ने उपस्थित होकर लोगों का चिकित्सा किया।

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

मौके पर दीपक महापात्रा, सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दुबे श्रीवत्स घोष, राखो होरी मुखी ,मुखिया सुधीर सिंह, नवनीधर प्रधान, कबी व्हाटवाल, आशीष महापात्रा, निर्मल मुर्मू, गणेश हांसदा, मानिक दास, अमिताभ महापात्रा, लिटू आइच, जयदीप आइच, राज महापात्रा, बिपलब दे, मानष दास, शिबू सांतरा, कमल कांत सिंह, मृणाल कांति भुंई, सुशील मुंडा, यादव पात्र, अभिजीत दास, अमल बेरा, राम हरि कांड, रविन साहू, रूपेश सिंह, बबलू पाल, नीलरतन सीट ,विश्वजीत पाल, अमित प्रसाद पाल, शांतनु पाल, पशुपति पाल, रिकी खाटुआ, देवजीत गिरी, सनत ओझा, आदि सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed