मुसाबनी स्थित आई आर बी-2 मे नि:शुल्क नेत्र एवं इन्टी के जॉच  का किया गया आयोजन

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

मुसाबनी:-  आई आर बी-2 समादेष्टा कार्यालय के समीप नि:शुल्क नेत्र,कान,नाक एवं गला के जॉच किये गये, जॉच मे पुर्णिमा नेत्रालय से आए चिकित्सक डॉ संदीप कर सह चिकित्सक नेबिदीता के सहयोग से 67 जवानो के जॉच किये गये, साथ ही मेडिसिस्ट ईन्टी अस्पताल से आए डॉ रोहित झा सह चिकित्सक रंजन कुमार के मदद से 35 जवानो के ईन्टीजॉच नि:शुल्क किये गये, मुस्कान ईन्टरप्राइजेज के संचालक जीतेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आई आर बी-2 मुख्यालय के समादेष्टा महोदय राजीव रंजन सिंह द्वारा इस नि:शुल्क कैंप का आयोजन किए गए, कैंप मे आए सभी जवानो ने जॉच कर चिकित्सक परामर्श द्वारा दवा एवं सलाह प्रदान किये गये, मुसाबनी निवासी विद्या शंकर (कबीर) ने बताया कि आज के समय नेत्र एवं कान की काफी समस्या है, मोबाइल फोन, बलुटुथ जैसे इलोक्टानिक प्रदार्थ का ज्यादा उपयोग कर लोग अस्वस्थ हो रहे हैं, समय पर जॉच करवाना अनिवार्य है, जॉच केन्द्र पर पुर्णिमा नेत्रालय से आए गुरबिन्द्र सिंह उपस्थित रहे, आई आर बी-2 के गृहपाल अ. नि(स) नुनुजान हेम्ब्रम, अवधेश शर्मा,नन्दकेश्वर राय, जयराम मिस्त्री, हवलदार कुलदीप चौधरी,रवि चंचल,संजय कुमार सिंह, (आरझी 664) चोलाराम महतो,जयनाथ महतो,सोनुराम,रिन्कु कुमार एवं आई आर बी-2 के अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे,

Advertisements
Advertisements
See also  ASIA ने एमएसएमई विकास को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया

Thanks for your Feedback!

You may have missed