चार दिनों बाद घोड़ाबंधा के खापचाडुंगरी और राजा बस्ती में आई रौशनी, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और अंकित आनंद का प्रयास लाया रंग, ग्रामीणों ने किया कुणाल और डीसी का जय-जयकार

Advertisements

जमशेदपुर :- गोविंदपुर थाना अंतर्गत घोड़ाबंधा से सटी ग्रामीण बस्ती खापचाडुंगरी और राजा बस्ती में 4 दिनों बाद गुरुवार को बिजली आ गई जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के प्रयासों से यह मुमकिन हो गया। पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर ख़राब होने के कारण ग्रामीण अंधकार में रहने को विवश थें। स्थानीय लोगों से बिजली विभाग के एक कर्मी ने नई ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में 6 हज़ार रुपये देने की बात कही थी। गरीबों पर यह बड़ा वित्तीय बोझ था। इस मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने हस्तक्षेप किया और फ़ौरन पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, डीसी सूरज कुमार और विद्युत विभाग के जीएम और कार्यपालक अभियंता से सहयोग मांगा। वरीय अधिकारियों और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के संज्ञान लेते ही मामला गर्माया और विद्युत विभाग के कर्मी ट्रांसफार्मर लगाने में जुट गये। गुरुवार को नई ट्रांसफार्मर लगते ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई। इससे ग्रामीणों को बहुत राहत मिली है। अंकित आनंद के हस्तक्षेप के बाद से ग्रामीणों को चंदे से जमा किये हुए 6 हज़ार रुपये भी बचत हो गये। गुरुवार की दोपहर खापचाडुंगरी और राजा बस्ती के लोगों ने भाजपा नेता अंकित आनंद को बुलाकर अभिनंदन किया और इस सहयोग के लिए आभार जताया। अंकित ने इस दौरान बस्तीवासियों द्वारा इकट्ठे किये गये 6 हज़ार रुपये को भी प्रत्येक घर को वापस करवाया। इससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह पहली बार हुआ है कि कोई उनकी पीड़ा सुनकर आत्मीयता से मदद को आगे आया है। पैसे वापस मिलने को लोग बहुत बड़ी प्रयास बता रहे हैं। जानकारी के अभाव में उन्हें केवल ठगा जाता रहा है। यह पहली बार था कि भाजपा नेता अंकित आनंद के संज्ञान में मामला आने के बाद सभी घर को उनके हक के पैसे वापस मिल गये। मालूम हो कि नई ट्रांसफार्मर लगाने के लिए दोनों ही बस्ती के प्रत्येक घर से 200-200 रुपये का चंदा कर के धनराशि इकट्ठी की गई थी। भाजपा नेता अंकित आनंद ने जिला उपायुक्त सूरज कुमार, विद्युत विभाग के जीएम, कार्यपालक अभियंता और विशेष रूप से पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के सक्रिय हस्तक्षेप और सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त किया है।

Advertisements

You may have missed