जय प्रकाश उदयान में चार दिवसीय निशुल्क कराटे सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण का हुआ समापन

Advertisements

जमशेदपुर:-   नेहरू युवा केंद्र सरायकेला खरसावां युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान से आदित्यपुर के जय प्रकाश उदयान में चार दिवसीय निशुल्क कराटे सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण का समापन किया गया | यह कार्यक्रम 1 मार्च को शुरू किया गया था जिसका नेतृत्व प्रहार युवा क्लब के सदस्यों ने किया और सभी प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया | इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी प्रहार यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रियांशु राज ने भूमिका निभाई और उनके साथी राष्ट्रीय खिलाड़ी पीयूष राज एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी अरुण कुमार ने सहयोगी प्रशिक्षक की भूमिका निभाई | इस उपलक्ष्य पर नेहरू युवा केंद्र संगठन गम्हरिया ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक कुमार ने कहा कि युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ने के लिए एवं शारीरिक तौर पर से मैदान में वापस लाने के लिए समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण पूरे जिले भर में आयोजित किए जाएंगे और युवाओं को इसमें अहम भूमिका निभानी चाहिए | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियांश राज,पीयूष राज, रोहित शो, नमन झा, प्रिंस बेरा एवं अन्य कई युवा उपस्थित थे |

Advertisements
Advertisements
See also  चाकुलिया में बकरी चोरी की सजा जान देकर चुकानी पड़ी

You may have missed