इंटरनेशनल वूमेंस डे के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय वूमेंस सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप का आज किया गया समापन

Advertisements
Advertisements
Advertisements

टेल्को /जमशेदपुर (संवाददाता ):-टेल्को क्षेत्र में स्थित टेल्को रिक्रिएशन क्लब में झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर द्वारा 8 मार्च इंटरनेशनल वूमेंस डे के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय वूमेंस सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप का आज समापन किया गया। इस समापन में मुख्य अतिथि के रुप में कुणाल सारंगी (स्पोक पर्सन ऑफ बीजेपी, पूर्व एमएलए) उपस्थित रहे तथा विशेष अतिथि दिनेश कुमार (एक्स प्रेसिडेंट ऑफ बीजेपी जमशेदपुर चेयरमैन ऑफ़ जेएमटीसी), जमशेदपुर महिला थाना प्रभारी जेनी सुधा टिगा, एसआई मंजू कथा, डॉक्टर संजय गिरी (राष्ट्रीय चिकित्सा भूषण एवं सुपर हीरो अवार्ड से सम्मानित), अभिषेक गौतम (न्यूज़ चैनल हेड), अमरजीत सिंह राजा (एक्स प्रेसिडेंट ऑफ युवा मोर्चा, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ जेएमएटीसी), हेमंत सिंह (प्रेसिडेंट ऑफ भारतीय जनता पार्टी टेल्को मंडल जेएमटीसी सपोर्टेड पर्सन), राजेंद्र सिंह टाटा मोटर्स सेफ्टी प्रोफेशनल इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट कराटे, जेएमटीसी टेक्निकल हेड), कल्याणी शरण (पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग झारखंड), सुजीता शरण (शिक्षा विभाग जमशेदपुर) भी वहां मौजूद रहे। समापन के कार्यक्रम की शुरुआत टेल्को रीक्रिएशन क्लब में शाम 5:00 बजे से हुई। सभी अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका इस कार्यक्रम में स्वागत किया गया। ट्रेनिंग कैंप में आई कुछ प्रतिभागियों ने इस 4 दिन में सिखाए गए सेल्फ डिफेंस को अतिथियों के सामने प्रदर्शित किया। स्कूल की छात्राओं तथा इस संस्था में सीख रहे छोटे छोटे बच्चों ने सेल्फ डिफेंस के नमूने दिखाएं। इसके अलावा ग्रुप पूमसे, टाली ब्रेकिंग और लड़कियों द्वारा फायर टाली ब्रेकिंग जैसे नमूने इस कार्यक्रम में सम्मिलित थे। अंत में अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को इस चार दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच मास्टर सुनील प्रसाद तथा महिला ट्रेनर शिल्पी दास द्वारा सफल किया गया।

Advertisements
Advertisements

You may have missed