विधायक निधि से पीसीसी पथ का हुआ शिलान्यास
Advertisements
बहरागोडा :- बरसोल के ब्रामणकुंडी पंचायत अंतर्गत बड़ाकुलिया गांव में विधायक निधि से 400 फिट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को विधायक समीर महंती ने नारियल फोड़कर किया।बताया गया कि विगत चुनाव में ग्रामीणों ने पीसीसी रोड मांग रखा था जिसका बुधवार को विधायक समीर महंती ने ग्रामीणों का मांग पूरा किया।ग्रामीणों विधायक जी आभार जताया।
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, समीर दास, आशीष गिरी,गौरीशंकर महतो,जितेंद्र ओझा,माणिक सोम,हिमांगशु सोम,बिस्वजीत पाल,कमल दत्त,जूना सोम,अशोक सेन उपस्थित थे।
Advertisements