गायत्री शक्तिपीठ टाटानगर का मनाया गया स्थापना दिवस

0
Advertisements

जमशेदपुर: “है गुरु से प्यार तो हर पल यह कहना चाहिए ,मैं रहूं या न रहूं पर मिशन रहना चाहिये ” के संदेश के साथ नवयुगदल (युवा प्रकोष्ठ) गायत्री परिवार टाटानगर द्वारा गायत्री शक्तीपीठ टाटानगर का 42 वां स्थापना दिवस को उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया ।आज प्रातः से हीं उत्साह से भरे नवयुगदल के कार्यकर्ताओं ने गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में हवन यज्ञ के माध्यम से गायत्री माता एवं गुरु सत्ता से “सबके लिए सद्बुद्धि -सबका उज्ज्वल भविष्य” की प्रार्थना कीं ।तत्पश्चात प्रज्ञा महिला मंडल टाटानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान में चल रहे श्रीराम हनुमंत कथा के ब्यास पीठ पर विराजमान संत श्रधेय पंडित जगदीश भूषण जी महाराज ( प्रयाग) एवं उनके साथ विराजमान उदगाता बंधुओं को गायत्री मंत्र चादर एवं पूज्य गुरुदेव द्वारा रचित साहित्य गायत्री महाविज्ञान तथा प्रसाद बहन रेखा शर्मा,जयंती देवी, शशि प्रभा वर्मा, सत्यवती पांडेय ने अर्पण कर सम्मानित किया गया ।

Advertisements

इस अवसर पर कथा श्रवण कर रहे श्रद्धालुओं के बीच ज्ञान साहित्य का वितरण किया गया । मंच संचालन जिला महिला प्रतिनिधि बहन मंजू मोदी ने किया । नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ* ने कल हीं अपने सभी कार्यकर्ता भाई बहनों के बीच सूचना प्रसारित कर आग्रह किया था कि सभी अपने अपने देवस्थान ,प्रज्ञा केंद्रों पर दीपक प्रज्वलित कर सामूहिक प्रार्थना करें ।सभी कार्यकर्ता भाई बहनों ने अपने घरों में दीपक प्रज्वलित किये। आज इसी कड़ी में ज्ञान मंदिर भालूबासा में दीप यज्ञ सम्पन्न हुआ ,जिसमें 108 दीपक प्रज्वलित कर उन छणों का स्मरण किया । इस आयोजन को सफल बनाने में नवयुगदल के संयोजक संतोष श्रीवास्तव, सह संयोजक पुष्पेंद्र कुमार, प्रशान्त कालिंदी,राजन गुप्ता, श्याम शर्मा,राहुल भगत और कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया । आज के सफल आयोजन पर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड के समन्वयक  संतोष कुमार राय जी ने सभी युवा कार्यकर्ताओं का आभार ब्यक्त किये ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed