आकाशवाणी जमशेदपुर में राजभाषा हिन्दी के पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ , प्रतियोगिता भी होगा आयोजित …
आदित्यपुर :- दिन बुधवार को आदित्यपुर स्थित आकाशवाणी जमशेदपुर में हिंदी राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ हुआ. पखवाड़ा का शुभारंभ संगोष्ठी से हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ बाल मुकुंद पैनाली ने हिंदी के बढ़ते प्रसार पर जहां अपनी बातें रखी, वहीं आकाशवाणी के राजभाषा हिंदी अधिकारी राजेश कुमार राय ने आजादी का अमृतकाल और हिंदी विषय पर अपनी बातें रखी. हिंदी के बढ़ते प्रसार पर बातें रखते हुए डॉ पैनाली ने कहा कि आज हिंदी का प्रसार देश के साथ विदेशों में भी हो रहा है. कई देशों में लोग हिंदी सीख रहे हैं और इसे दैनिक जीवन में अपना रहे हैं. जबकि राजभाषा हिंदी अधिकारी ए के रॉय ने कहा कि आज हिंदी अमृतकाल के दौर से गुजर रहा है. साहित्य के साथ तकनीकी क्षेत्रों में भी इसका प्रसार बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि आज ही के फीम 1949 में राजभाषा हिंदी के प्रसार की शुरुआत हुई थी जो आज हिंदी के साथ अहिंदी क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से फैल रहा है. कार्यक्रम में विचार रखने वालों में केंद्र प्रमुख डीसी हेम्ब्रम, कार्यक्रम अधिशासी आतमेश्वर झा, राकेश रमण आदि शामिल रहे. उपस्थित लोगों में कार्यक्रम अधिशासी उत्पल दत्त, पंकज कुमार, विवेक आदित्य, राजीव तिवारी, एश्थर चम्पी, विवेकानंद राम, रवि शंकर, अर्जुन प्रसाद, राजीव कुमार आदि शामिल थे. ज्ञात हो कि यह पखवाड़ा 29 सितंबर तक चलेगा. इस बीच हिंदी से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता जैसे कि निबंध लेखन, टिप्पण प्रारूपण, मानक हिंदी, और हिंदी लेखन वार्षिक मूल्यांकन संबंधी प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे.