पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने किया बिरसा युवा मंच की स्थापना, बिरसा मुंडा के आदर्शों पर चलने की ली शपथ…
जमशेदपुर :- साकची स्थित भगवान बिरसा मुंडा चौक पर शुक्रवार को बिरसा युवा मंच द्वारा प्रतिक चिन्ह तथा आगामी कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री जमुना टुडू और मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष व पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा के आदमकद प्रतिमा पर मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा एवं मंच के सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पण कर किया गया. पद्मश्री जमुना टुडू को राजीव रंजन सिंह ने अंगवस्त्र, शॉल तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. साथ ही अतिथि पद्मश्री टुडू ने मंच के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष डॉ सुनीता देवदुत सोरेन, सचिव रीता पात्रो, सदस्य सुखदेव सिंह, बब्लू प्रसाद, विनय वेरा, अशोक मुंडा, प्रतिक एवं गणेश सोलंकी को पारंपरिक पगड़ी भेंट की. उसके उपरांत मुख्यातिथि एवं मंच के अधिकारी और सदस्यों द्वारा पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि ने मसाल को प्रज्वलित कर सभी सदस्यों को झारखंड के युवाओं में बिरसा के आदर्शों को जागृत कर झारखंड के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका को सुनिश्चित करने की शपथ दिलायी. मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि बिरसा युवा मंच ने जो आज मसाल जलायी है वह अपने लक्ष्य प्राप्ति तक अनवरत जलती रहेगी. कार्यक्रम का संचालन कुमार संजय ने एवं धन्यवाद ज्ञापन रीता पात्रो ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच के सक्रिय सदस्य एवं बिरसा युवा मंच के विचारों समर्थक शहर के युवा उपस्थित रहे.