पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद शिबु सोरेन एवं ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने नया गेस्ट हाउस किया उद्घाटन

Advertisements

खरसावां (एके मिश्र):-खरसावां जिले के चांडिल सुवर्ण रेखा बहुउद्देशीय परियोजना में आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद शिबु सोरेन एवं ईचागढ़ विधायक सबिता महतो ने नया गेस्ट हाउस का फिता काटकर उद्घाटन किया।ये गेस्ट हाउस तीन साल पहले 3करोड़ 27लाख लागत से निर्मित हुआ था। उद्घाटन के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन चांडिल के धातकीडीह अपना ससुराल पहुंचे। उनके ससुराल पहुंचे ही घर वाले ने स्वागत किया।गुरु जी के साथ ईचागढ़ विधायक सबिता महतो भी उपस्थित थे थी।साला चारु किस्कु के पत्नी ने पैर छुकर प्रणाम किया।

Advertisements
Advertisements
See also  सदर अस्पताल भी महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं, युवती से अश्लील हरकत, जेएलकेएम ने किया बवाल

You may have missed