देउड़ी मंदिर पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, उमड़ पड़ा प्रशंसकों का हुजूम
Advertisements
तमाड़ /रांची (संवाददाता ):-भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को रांची जिला के तमाड़ में स्थित प्राचीन कालीन दिउडी मंदिर पहुचें. उन्होंने माता के दरबार में मथ्या टेक आशीर्वाद लिया. इस दौरान माही की आने की खबर पाते ही प्रशंशकों का हुजूम उमड़ पड़ा. हर कोई सेल्फी लेने के लिए उतावला था. माही ने भी प्रशासकों को निराश नही करते हुए सबके साथ जमकर सेल्फी खिचवाया. वहीं माही की आने की खबर पाकर तमाड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था.
Advertisements