“विराट ब्राम्हण एकता परिषद् जिला इकाई का गठन

Advertisements

बिहार / रोहतास :- “विराट ब्राह्मण एकता परिषद” केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री एस०के० भारद्वाज आई०पी०एस० (अवकाश प्राप्त पुलिस महानिदेशक,बिहार) एवं सचिव पं० विनय मिश्रा (पूर्व सैन्य पदाधिकारी) के संयुक्त हस्ताक्षर से रोहतास जिला “विराट ब्राह्मण एकता परिषद”का गठन किया गया है। नवगठित “ब्राह्मण एकता परिषद”के जिला अध्यक्ष के रूप में “डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्र” प्राचार्य डॉ नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज (रोहतास) को बनाया गया है जबकि इस कमेटी के संरक्षक के रूप में बिक्रमगंज सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता श्री उमेश प्रसाद मिश्र, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष के रूप में श्री उमाशंकर पांडे उर्फ मुटुर पांडे वरीय अधिवक्ता- अनुमंडलीय कोर्ट डेहरी ऑन सोन, उपाध्यक्ष- मनोज कुमार झा डालमियानगर,सचिव– श्री अजय उपाध्याय,अधिवक्ता बिक्रमगंज, जन संपर्क प्रभारी द्वय श्री रामनिवास पांडे डालमियानगर एवं उदय तिवारी कसिगावां(रोहतास), मीडिया प्रभारी- मनोज उपाध्याय डेहरी तथा कोषाध्यक्ष के रुप में श्री अंजनी पांडेय डालमियानगर को नामित किया गया है।

Advertisements

“विराट ब्राह्मण एकता परिषद” के उद्देश्यों एवं कार्यों पर विशद् प्रकाश डालते हुए नव मनोनीत संरक्षक श्री उमेश प्रसाद मिश्र,अधिवक्ता एवं अध्यक्ष– डॉ अमरेंद्र मिश्रा ने संयुक्त रुप से कहा कि अपने व्यक्तित्व, कुल,परिवार, समाज, की रक्षा करते हुए व्यापक जनहित एवं मानवहित में संपूर्ण भारत की सभी धर्म,जाति,वर्ग का समभाव समादर करते हुए सकारात्मक सोच के सहारे अपनी सर्वांगीण एवं चहुमुखी उत्थान हेतु प्रजातांत्रिक सरकार के साथ ही अन्य सकारात्मक सोच वाले संगठनों के साथ कदम से कदम मिलाकर राष्ट्र का नवनिर्माण करना है। इस गैरराजनैतिक संस्था में ऊंच-नीच,अमीर-गरीब की खाई को संतुलित करते हुए समाज के आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक,धार्मिक, सांस्कृतिक, एवं जीवन का सर्वोपरि मूल्यवान धरोहर शैक्षिक क्रियाकलापों के स्तर के सुधारात्मक कार्य के सहारे राष्ट्र का नवनिर्माण करना है।
केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा इस संस्था के उपविधि एवं नियमों के अनुकूल निकट भविष्य में सभी पदाधिकारियों के बीच आम सहमति से बैठक कर नई कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए व्यापक जनसंपर्क के माध्यम से समुदाय के लोगों से संपर्क कर इसके उद्देश्ययों एवंं संकल्पों के सहारे समाज के नव निर्माण करते हुए राष्ट्रीय हित में कार्य करना है।

You may have missed