सस्ती दर पर टीएमटी देने का लालच देकर टाटा स्टील के नाम पर फर्जीवाड़ा, 55 लाख की हुई ठगी …
जमशेदपुर / नयी दिल्ली : साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है जिसमें देश की बड़ी कंपनी टाटा स्टील के समानांतर एक वेबसाइट तैयार कर करीब 55 लाख रुपये की ठगी की गई है. जानकारी के अनुसार नयी दिल्ली के कई बड़े कारोबारियों को भी ठग लिया गया है. पहले टाटा स्टील के नाम पर वेबसाइट खोला गया. फिर उस नाम पर बैंक एकाउंट खोला गया. इसके अलावा लोगों से टीएमटी बार की सप्लाइ देने के नाम पर पैसे मंगाये गये और फिर वेबसाइट को ही बंद कर दिया गया. इस संबंध में पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डेन को लेकर केस दायर किया गया है. जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके आइपी एड्रेस के माध्यम से इस तरह के साइबर ठग का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक टाटा स्टील के सामानंतर एक वेबसाइट टाटा स्टील के नाम पर ही खोला गया. इस वेबसाइट में कहा गया कि कंपनी सस्ते दर पर टीएमटी देना चाहती है. जो अभी ऑर्डर देगा, उसको दस फीसदी का छूट दिया जायेगा. इस लालच में कई कारोबारियों ने बड़ा ऑर्डर उस वेबसाइट के जरिये किया. इसी चक्कर में नयी दिल्ली के एक कारोबारी भी फंस गये. इसके लिए उन्होंने टीएमटी बार के लिए 55 लाख रुपये ले लिया. इसके बाद वेबसाइट या ई-मेल के जरिये किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पाया. बताया जाता है कि इ-कॉमर्स साइट के जरिये यह किया गया था, जिसको बाद में बंद कर दिया गया. बाद में उक्त व्यापारी ने टाटा स्टील के दिल्ली ऑफिस में संपर्क किया, जिसके बाद यह पता चला कि वह फर्जीवाड़ा के चक्कर में फंस गये है.