वन विभाग ने 20 पीस सखुआ का सिलपट लदा वाहन पकड़ा

0
Advertisements

गुवा । सारंडा वन प्रमंडल के किरीबुरु वन क्षेत्र अन्तर्गत जुम्बईबुरु-धर्नादिरी ग्रामीण मार्ग से वन विभाग की टीम ने शनिवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे छापेमारी कर सखुआ लकड़ी की 20 पीस मोटा सिलपट लदा एक योद्धा वाहन  को पकड़ा। इस दौरान वाहन का चालक व एक अन्य स्टाफ अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। वाहन से एक अन्य नम्बर प्लेट भी बरामद किया गया है,जिसका नम्बर डब्लूबी33ई-7954 है। लकड़ी माफिया वन विभाग को चकमा देने हेतु वाहन का नम्बर प्लेट बदलते रहते हैं। यह कार्यवाही सारंडा डीएफओ अभिरुप सिन्हा के निर्देशानुसार तथा आईएफएस नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में वन विभाग की दर्जनों साहसी टीम ने किया। आईएफएस नीतीश कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम रात्रि गश्ती पर थी। इसी दौरान 26 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे करमपदा की तरफ से जुम्बईबुरु होते हुए धर्नादिरी गांव की तरफ उक्त खाली वाहन को जाते देखा। टीम जुम्बईबुरु-धर्नादिरी मार्ग पर रात में एम्बुस लगाकर बैठ गई। शनिवार की अहले सुबह लगभग तीन बजे जब उक्त वाहन लकड़ी लोड कर आ रही थी, तो चालक की नजर वन विभाग के लोगों पर पड़ी। इसके बाद वह वाहन छोड़ भाग खड़ा हुआ। यह लकड़ी करमपदा, तोपाडीह के रास्ते ओडिशा ले जाना था। सारंडा से सैडल गेट रास्ते मझगांव व बड़बिल की तरफ भी लकड़ी की तस्करी हो रही है। वन विभाग करमपदा में चेकनाका बनाने का फैसला किया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस लकड़ी तस्करी में ओडिशा का माफिया कल्लू मिया शामिल है। वह सारंडा से लकड़ियों की निरंतर तस्करी करमपदा, तोपाडीह के रास्ते कर रहा था। बीते दिनों भी वन विभाग की टीम इसी वाहन को पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन तब वह भागने में सफल रहा था।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed