नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर कमेटियों के सदस्यों ने घर घर जाकर सहायता राशि का किया मांग

Advertisements

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बरसोल अंतर्गत मानुसमुड़िया गॉव में बुधवार को पानीपड़ा स्थित नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर कमेटियों के सदस्यों ने घर घर जाकर सहायता राशि मांग किया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुशांत पात्र ने बताया की जगन्नाथ मंदिर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है इस दौरान 31 जनवरी से पांच दिवसीय महायज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम सह अधिवास का आयोजन किया गया है।इसके लिए बुधवार को मानुसमुड़िया गॉव से मंदिर प्रतिष्ठा के लिए सहायता राशि की मांग किया गया।मौके पर सुशांत पात्र, निर्मल कुमार दे , विनय कांति दास, राजेश कुमार पात्र , सीमांत खाटूया, सूखेन दास , पिनाक पानी दुबे , सोमनाथ बेरा , अभिजीत बाग आदि उपस्थित थे।
Advertisements

Advertisements
