बिक्रमगंज प्रखंड के गोटपा हाई स्कूल खेल मैदान में बिक्रमगंज बनाम अमरथा के बीच फुटबॉल मैच का मुकाबला

Advertisements

बिक्रमगंज (राजू रंजन दुबे):- बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के राम रतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आजाद क्लब गोटपा के सौजन्य से फुटबॉल मैच का मुकाबला बिक्रमगंज बनाम अमरथा के बीच सम्पन्न हुआ । जिसका उद्घाटन काराकाट थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद , अंजबीत सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ राम बिहारी सिंह , भाजपा नेता राजेश्वर सिंह एवं शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट के निदेशक प्रोफेसर सुरेश तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट व किक मारकर मैच की शुरुआत की गई । आयोजन समिति के सदस्यों ने थानाध्यक्ष , पूर्व प्राचार्य डॉ रामबिहारी सिंह , प्रोफेसर सुरेश तिवारी एवं भाजपा नेता राजेश्वर सिंह को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ दे सम्मानित किया । मध्यांतर से पूर्व अमरथा की टीम ने बिक्रमगंज की टीम में 2 -1 से बढ़त बना ली । मैच का संचालन विजेंद्र सिंह एवं निर्णायक का कार्यभार भूतपूर्व सैनिक अशोक सिंह ने किया । मौके पर पीपीएस स्कूल काराकाट के निदेशक अखिलेश तिवारी , राजेश कुमार सिंह , मंटू कुमार ,सन्नी कुमार , प्रवीण कुमार ,सोनू सिंह , जिला परिषद उपाध्यक्ष रोहतास उमेश यादव , संजय सिंह , काराकाट थाना के एसआई अनिल कुमार , सुनील कुमार सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed