पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा आयोजन की हुई शुरुआत
बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय शहर के धनगाई ग्राम स्थित शिव मंदिर के परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन रविवार को देर शाम शुरूआत की गई । शिव महापुराण कथा की शुरूआत प्रयाग की पावन धरती से चल कर पधारे बृज किशोर चंद्र शास्त्री द्वारा षोडशोपचार विधि द्वारा पूजा अर्चना कर कथा की शुरूआत की गई । उसके उपरांत कथा वाचक श्री शास्त्री ने शिव महापुराण कथा का रसपान कराते हुए श्रद्धालुओं से कहा कि शिव महापुराण का सबसे अधिक महत्व बताया गया है । जो पितृ से लेकर प्रेत आत्मा तक की मुक्ति के लिए शिव महापुराण सरल और सुगम मार्ग बताया गया है । शिव का मतलब होता है कल्याण जहां शिव हैं वही सभी का कल्याण है । अतः वेद स्वरूप भगवान शंकर का वैदिक कर्मकांड करने का भी काफी महत्व होता है । श्री शास्त्री ने कहा कि आज कथा और कर्मकांड दोनों बिक्रमगंज शहर के धनगाई गांव के पावन धरती पर आयोजन किया जा रहा है । साथ ही साथ रुद्राभिषेक भी प्रतिदिन किया जा रहा है और प्रतिदिन कथा भी श्रवण कराया जा रहा है । साथ ही साथ कथा से पूर्व शास्त्रीय संगीत आदि कार्यक्रम भी मंदिर प्रांगण में चल रहा है जो काफी सुंदरता ला रहा है । कथा दौरान सभी श्रद्धालु भावविभोर होकर शिव महापुराण की कथा सुन रहे थे । उस समय का माहौल काफी भक्तिमय दिखा । मौके पर मंचासीन काशी से पधारे पंडित विजय पांडेय एवं अमरजीत ओझा , मल्लिक जी , प्रमोद कुमार सहित समस्त ग्रामीण जनता उपस्थित थे ।