चक्रधरपुर में नकली विदेशी शराब के साथ पांच गिरफ्तार

Advertisements

Advertisements

चक्रधरपुर । चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में हरिजन बस्ती में रविवार को छापेमारी कर पुलिस टीम ने नकली शराब फैक्ट्री का फंडाफोड़ किया है. इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. यहां पर नकली शराब की फैक्ट्री कई माह से चल रही थी. इसके बाद ही छापेमारी की गई.
Advertisements

तीन कमरे में की गई छापेमारी
पुलिस टीम की ओर से कुल तीन कमरे में छापेमारी की गई. सभी जगहों से विदेशी शराब बरामद किया गया है. शराब के रेपर और झारखंड सरकार का स्टीकर भी पुलिस के हाथ लगे हैं. चक्रधरपुर के एएसपी पारस राणा का कहना है कि उन्हें कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी. शिकायत की जांच के बाद इस तरह की कार्रवाई की गई है.
