Up में हाथ मारने वाले सपा प्रत्‍याशी अवधेश प्रसाद का पहला र‍िएक्‍शन, कह दी ये बड़ी बात…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- फैजाबाद लोकसभा सीट से जीते अवधेश प्रसाद ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा बीजेपी हर पहलुओं पर फेल रही है इनका कोई मुद्दा नहीं था इनका मुद्दा मंदिर-मस्जिद हिंदू पाकिस्तान …जबकि देश का मुद्दा महंगाई बेरोजगारी…इसलिए इनकी हार की शुरुआत हुई है अभी अयोध्या से हुई लेकिन वो दिन दूर नहीं जब पूरे देश से बीजेपी का सफाया होगा।

Advertisements

लोकसभा चुनाव परिणाम पर फैजाबाद लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्‍होंने कहा, “बीजेपी हर पहलुओं पर फेल रही है इनका कोई मुद्दा नहीं था इनका मुद्दा मंदिर-मस्जिद, हिंदू, पाकिस्तान …जबकि देश का मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी…इसलिए इनकी हार की शुरुआत हुई है अभी अयोध्या से हुई लेकिन वो दिन दूर नहीं जब पूरे देश से बीजेपी का सफाया होगा।

इससे पहले अयोध्या से समाजवादी पार्टी की जीत को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, ‘सच्चाई तो ये है भाजपा और भी सीटें हारती उत्तर प्रदेश में। अयोध्या की जनता मैं धन्यवाद देता हूं, अयोध्या की जनता का दुख दर्द आपने देखा होगा। उन्हें उनकी ज़मीन का पर्याप्त मुआवज़ा नहीं दिया गया, उनके साथ अन्याय किया गया, उनकी जमीन बाज़ार मूल्य के बराबर नहीं ली गई, आपने उन पर झूठे मुकदमे लगाकर उनकी ज़मीन जबरन छीन ली। आप किसी पुण्य काम के लिए आप गरीबों को उजाड़ रहे हैं इसीलिए, मुझे लगता है कि अयोध्या और आसपास के इलाकों के लोगों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया।”

बता दें, 18वीं लोकसभा के मोर्चे पर भी फैजाबाद से लगातार तीन बार जीत का मिथक नहीं टूटा। जिन लल्लू सिंह पर मिथक तोड़ने का दारोमदार था, वह करीब 55 हजार मतों से हारे। लल्लू सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी थे, कीर्तिमान रचने का उनका स्वप्न समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने तोड़ा।

 

Thanks for your Feedback!