73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ आशुतोष कुमार झा ने बताया की देश देशजों से बनता है
जमशेदपुर: धूल आर्ट एंड म्यूजिक ग्रुप एवं आरंभ युवा क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सिद्धगोडा स्थित पुस्तकालय में 73 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष कुमार झा पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज मौजूद रहे उन के माध्यम से झंडोत्तोलन किया गया. राष्ट्रगान के उपरांत सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना को भी पढ़ी गई. इस अवसर पर डॉ आशुतोष ने सबसे पहले देश तथा संविधान को सर्वोपरि बताया अपनी कविता देश देशों से बनता है का पाठ भी किया। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति के गीतों से सराबोर कर दिया, एकल नाटक प्रस्तुति प्रेम शर्मा ने की सुशांत कुमार ने युगपुरुष कविता का पाठ किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कवि शेख, विनीता प्रिया कनिष्क श्रेयस रमन मूर्ति चंदन प्रदीप रजक एवं अंकुर सारस्वत का आदि ने मुख्य योगदान निभाया।