साकची रामलीला मैदान मे लगी आग , पुआल टाल मे लगने से फैली आग

Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के रामलीला मैदान के पास  श्री राम फर्निचर हाउस के पास अचानक आग लग गई । बताया जाता है  कि  पहले बगल के पुआल टाल मे आग लगी जिसके बाद आग फैल कर फर्निचर दुकान में भी लग गई । खबर लिखे जाने तक किसी तरह की नुकसान नहीं बताई जा रही है । हालांकि प्रशासन अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँच चुकी है जिसके बाद आग को काबू मे लाने की कोशिश किया जा रहा है ।

Advertisements
See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

You may have missed