Advertisements

कोचस (रोहतास) :- कोचस प्रखंड क्षेत्र के कपसिया पंचायत के सोहवलिया गांव के मूसहर टोली में अचानक आग लगने से चार लोगो की घर जलकर खाक हो गया है. घटनास्थल पर पहुंचे कपसिया पंचायत के मुखिया पति अनिल कुमार साह ने बताया कि मुसहर टोली में चार लोगों की घर जलकर खाक हो गया है. जिसमें सभी मुशहर का खाने का सामान के साथ-साथ आशियाना भी जलकर खाक हो गया जिस में रहकर गुजर बसर करते थे. पीड़ित सामनारायण मुसहर पिता स्वर्गीय रामबचन मूसहर, महेंद्र मूसहर, जलंधर मूसहर,ने बताया कि शनिवार के दिन दो बजे एक घर में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह चूल्हे कि चिंगारी की वजह बताई जा रही है. जब तक पड़ोसी पहुंचते तब तक आग की लपटों ने अपने बगल के चार घरो को अपने आगोश में ले लिया. गलीमत यही रही की घर के बगल में छोटा सा तलाब था जिसे आग पर काबू पाया गया. नहीं तो पूरे मुसहर टोली के साथ-साथ गेहूं के फसल भी जलकर खाक हो जाते. साथ ही साथ सभी पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. पिड़िता ने बताया कि हम लोगो के पास न खाने के लिए अनाज बचा हुआ है ना सोने के लिए आशियाना हम लोग फिलहाल पेड़ के नीचे सोने पर मजबूर है. वही पंचायत के मुखिया ने बताया कि इसकी सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गई है और मुखिया ने कहा कि हमारे तरफ से हरसंभवतः मदद किया जाएगा.

Advertisements

You may have missed