मानगो आशियाना के पास लगी आग,अगलगी से सब्ज़ी और फल की दुकानें जलकर राख
Advertisements
जमशेदपुर : मानगो को डिमना रोड स्थित आशियाना के पास गुरुवार की देर रात कुछ दुकानों में आग लग गयी. घटना में सब्जी व फल की दुकानें जल गयी है. जबतक घटना की जानकारी दुकानदारों को मिलती उसके पहले ही दुकानें जल गयी थी. सूचना पाकर बाद में स्थानीय पुलिस भी पहुंची थी और दुकानदारों से घटना की जानकारी ली.
Advertisements
बीती रात जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना रोड स्थित आशियाना के निकट बीती रात अगलगी से सब्ज़ी और फल की दुकानें जलकर राख हो गई. आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है. पिछले 3 महीनों में तीसरी घटना है जब दुकान में आग लगी है।