कदमा गैरेज में लगी आग, घटना के कारणों का खुलासा नहीं

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती में जगन्नाथ महतो के गैरेज में सोमवार की देर रात आग लग गयी. घटना में तीन बाइक और तीन साइकिल जल गये हैं. घटना की जानकारी जगन्नाथ महतो को फोन कर किसी ने दी. इसके बाद वे गैरेज पर पहुंचे और इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना के बाद दमकल पहुंची और आग पर पा लिया, लेकिन तबतक कुछ बचा ही नहीं था.

Advertisements
Advertisements

घटना के कारणों का खुलासा नहीं

कदमा के गैरेज में आग कैसे लगी है इसका खुलासा नहीं हो सका है. गैरेज मालिक का कहना है कि उन्हें कुल 5 लाख रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. वे बाइक और साइकिल मालिक को क्या जवाब देंगे. जगन्नाथ का कहना है कि उनके गैरेज में पहली बार इस तरह की घटना घटी है. घटना की सूचना पाकर कदमा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची थी और घटना के कारणों को जानने का प्रयास किया.

गर्मी में बढ़ जाती है आगलगी की घटना

गर्मी के दिनों की बात करें तो आगलगी की घटनायें बढ़ जाती है. इसके पहले मानगो, साकची, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, कदमा, बिष्टूपुर आदि इलाके में भी आग लगने की घटना घट चुकी है. कहीं पर बाइक और कार में आग लगी थी तो कहीं पर मकान में आग लगी थी.

See also  फायरिंग का आरोपी अब मोबइल चोरी के केस में गया जेल

Thanks for your Feedback!

You may have missed