रांची के हरमू फल मंडी में लगी आग…फल का दर्जनों कैरेट हुआ खाक…

0
Advertisements
Advertisements

राँची:- रांची के हरमू फल मंडी में स्थित एक दुकान में रविवार की शाम आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दुकान में रखा फल का दर्जनों कैरेट जलकर राख हो गया । आग लगने की वजह से प्रतिष्ठान में रखा फल भी पूरी तरह से नष्ट हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार की शाम करीब सवा सात बजे अचानक प्रतिष्ठान में रखा कैरेट एक-एक कर जलने लगे। उस वक्त प्रतिष्ठान में कोई नहीं था। आग तेजी से पूरी प्रतिष्ठान में फैलने लगे। एक के बाद एक करके दर्जनों ट्रे में कुछ ही देर में आग पकड़ लिया । आग की लपटें उंची उठने लगी। जिससे आसपास में रहने वाले लोग शोर मचाने लगे। आग की लपटों को देखकर आसपास के लोग जमा हो गए। आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच अरगोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल गाड़ी को बुलाया गया। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने साढ़े नौ बजे आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब पांच लाख रुपए से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि आग किस वजह से लगा इसकी कारणों का पता नही चल पाया है। विगत दिसंबर में भी शोएब के हिंदपीढ़ी स्थित सरफराज चौक के समीप स्थित दुकान में आग लगी थी।

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील यूआईएसएल ने कदमा में 1000 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन, पर्यावरणीय स्थिरता की ओर एक कदम

Thanks for your Feedback!

You may have missed