Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल के नेतृत्व में बिलिंग गुणवत्ता की जांच को लेकर एक जांच दल का गठन किया गया । जिसमें जेई के साथ विद्युत कर्मी मौजूद थे । जांच दल द्वारा बिक्रमगंज वार्ड संख्या 23 बांध मुहल्ला में मोहम्मद रेयाज अख्तर पिता मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि उनके परिसर में पूर्व से एक विद्युत कनेक्शन है जिसका उपभोक्ता आईडी 101773414 है परंतु इनके द्वारा मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी । इनके द्वारा किये गए विद्युत ऊर्जा चोरी से शीर्ष कंपनी को 37 हजार 444 रुपये राजस्व की क्षति हुई है । उक्त वार्ड में ही ओमप्रकाश गुप्ता पिता स्व. राम सुंदर साह के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया । जिसमें पाया गया कि बिना कोई विद्युत कनेक्शन के बिजली की चोरी की जा रही थी । इनके द्वारा अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी । इनके द्वारा किये गए विद्युत ऊर्जा चोरी से विभाग को 26 हजार 500 सौ रुपये राजस्व की क्षति हुई है । उक्त दोनों अभियुक्तों के खिलाफ बिक्रमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed