हर्ष फायरिंग मामले में चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट थाना क्षेत्र के सकला बाजार पर बीते दिन 21 मई 2021 को उक्त बाजार के रहने वाले भगत सिंह के पुत्री की शादी के दौरान द्वार पूजा के समय उक्त गांव के रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग की गई । जिस मामले में हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक रामनिवास कुमार जख्मी हो गया । जिसका इलाज अभी तक बिक्रमगंज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है । मामले से संबंधित जख्मी के पिता राम अशीष सिंह के द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर उक्त गांव के रहने वाले कृष्णा कुमार , हरेराम कुमार , अमर सिंह एवं रवि कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है । इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि जख्मी के पिता राम अशीष सिंह के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । इस मामले की जांच पड़ताल स्थानीय पुलिस कर रही है ।

Advertisements

You may have missed