कोचस में बिजली चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Advertisements
Advertisements
Advertisements

 

बिक्रमगंज/रोहतास ( धर्मेंद्र कुमार सिंह) :-  गुरुवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कोचस के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार एवं अन्य कर्मी मौजूद थे। गुरुवार को करीब 04:25 बजे जब छापेमारी दल का टीम पुरानी बाजार कोचस में पहुंचा तो पाया कि श्री केश्वर सिंह, पिता-स्व. नथुनी सिंह शीर्ष कंपनी के एलटी विस्तार लाइन से अवैध रूप से टोका फंसाकर चोरी कर रहे थे। बताते चले कि श्री सिंह के परिसर पर पूर्व से विद्युत संबंध है, जिसका उपभोक्ता संख्या 22370024063 है, जो मीटर को बाई पास कर टोंका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे। इनके द्वारा किये गए विद्युत ऊर्जा की चोरी से शीर्ष कंपनी को 69908/- रुपये राजस्व की क्षति हुई है। इस मामले में कनीय अभियंता संतोष कुमार के द्वारा कोचस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम