सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली द्वारा निर्धन बच्ची की इलाज में की गई आर्थिक सहयोग

Advertisements

जमशेदपुर :- आज सामाजिक संस्था श्री शनिदेव भक्त मंडली द्वारा फिर एक नेक कार्य को अंजाम दिया गया।इस बार मौका था बारीडीह स्थित पटना लाइन में रहने वाली 14 वर्षीय लक्ष्मी कुमारी की जो दिल में सूजन की बीमारी से पीड़ित है। मामले कि जानकारी देते हुए मंडली संरक्षक देबोब्रोतो घोष ने बताया की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के वजह से इलाज में काफी समस्या आ रही थी।चूंकि अस्पताल द्वारा इलाज में लाखो रुपये के खर्च का बजट दे दिया गया।पैसे के अभाव में अभी तक इलाज सुरु नहीं हो पाया था।इसी दौरान यह मामला मंडली के समक्ष आया।मंडली बच्ची के भविष्य को देखते हुए जल्द हरकत में आयी और आज लक्ष्मी के घर जाकर 52000/- का सहयोग राशि चेक के रूप में प्रदान कर आयि। उन्होंने कहा कि मंडली अपने स्तर पर जितना सहयोग कर पाएगी करने की कोशिश आगे भी करेगी।इस दौरान मौके पर मंडली कार्यकारिणी मंटू सिंह मोदक, अजय शंकर मंडल, धीरेन्द्र प्रसाद, मंडली सेना रतन सिंह मुंडा ,बिस्वजीत नंदी,शेखर शर्मा,राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Advertisements
See also  गोविंदपुर में किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी

You may have missed