बोड़ाम में पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट, कई घायल, महिला गंभीर

0
Advertisements

जमशेदपुर । बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत आंधारझोर गांव में 15 जनवरी को पड़ोसियों के बीच मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट की घटना में तब्दील हो गई. एक पक्ष की एक महिला का ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. जबकि अन्य घायलों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में करने के बाद छोड़ दिया गया है. इस संबंध में बोड़ाम थाना में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Advertisements

एमजीएम में इलाजरत बांकादा निवासी तुष्ट वाला सिंह के पति गणेश सिंह का कहना है कि उसकी बेटी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी. जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी आंधारझोर गांव जाकर 15 जनवरी को बेटी से बीमारी के बारे में बातचीत कर रही थी. इस बीच पड़ोस की करीब 10 महिलाओं ने गाली-गलौज करते हुए दोनों मां-बेटी के साथ मारपीट कर दी. इससे दोनों घायल हो गईं. घायलावस्था में दोनों को बोड़ाम के एक नर्सिंग होम में ईलाज कराया गया. यहां उनकी पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए पहले पटमदा एवं बाद में एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि बेटी को नर्सिंग होम से ही छुट्टी दे दी गई है.
इस घटना में गणेश सिंह के बयान पर मोना सिंह, प्रमिला सिंह, विलासी सिंह, पूर्णिमा सिंह, कमला सिंह, छलना सिंह, भारती सिंह, हिनामी सिंह व 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना दोपहर 12 बजे की बताई गई है. सभी के रहने वाले हैं.

दूसरी प्राथमिकी आंधारझोर निवासी मोहिनी वाला सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है. इसमें बांकादा निवासी तुष्ट वाला सिंह व उनके पति गणेश सिंह एवं आंधारझोर निवासी सुरपुट सिंह, उसकी पत्नी ताना वाला सिंह के खिलाफ भद्दी भाषा में गाली-गलौज करने और मारपीट करने का आरोप है. घटना सुबह साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच की बताई गई है. इस संबंध में बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया घटना के संबंध में दोनों ओर से रविवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed